आगंतुक गणना

4518851

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of Students from Government high school Gaushalalpur, Kakori to ICAR-CISH

राजकीय हाईस्कूल गोशालालपुर, काकोरी के छात्रो का भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

राजकीय हाईस्कूल गोशालालपुर, काकोरी के हाईस्कूल के बासठ छात्रों एवं शिक्षकों ने दिनांक 19.01.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. के प्रयोगात्मक क्षेत्रों, तुड़ाई उपरांत एवं खाद्य प्रसंस्करण प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। वैज्ञानिकों ने छात्रो से संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारियो को साझा किया। इसके अलावा, छात्रों को मृदाविहीन नर्सरी उगाने, पॉलीहाउस स्थिति में गैर-मौसमी रोग मुक्त, उच्च मूल्यवर्धित सब्जियों की फसलों के उत्पादन, फलो के प्रसंस्कृत उत्पादो के प्रदर्शन और बनाने आदि के बारे में भी बताया गया।

Sixty two students along with teachers from Government High-school, Goshalalpur, Kakori visited the experimental field, Post harvest and food processing laboratories of ICAR- Central Institute of Subtropical Horticulture on 19.01.2019. The Scientists shared information about various technologies developed by the institute. Demonstration on soil-less nursery raising, production of non-seasonal disease-free, high value vegetable crops under polyhouse condition, preparation of processed product of fruits etc. was given to the Students.